Obesity is a condition in which an abnormally high amount of fat accumulates in a person's body, which has a bad effect on health. Obesity is usually a result of a disturbed balance between calories burned and calories consumed. Consuming high-calorie food without physical activity is the main cause of obesity. Weight gain causes many problems in the body.
मोटापा (Obesity) एक ऐसी स्थिति है, जिसमें किसी व्यक्ति के शरीर में असामान्य रूप से काफी अधिक मात्रा में फैट जमा हो जाता है, जो सेहत पर बुरा असर डालता है. मोटापा, आमतौर पर बर्न की हुई कैलोरी और सेवन की हुई कैलोरी के बिगड़े हुए बैलेंस का परिणाम होता है. फिजिकल एक्टिविटी न करने पर हाई कैलोरी वाले फूडका सेवन करना, मोटापे का मुख्य कारण है. वजन बढ़ने से शरीर में कई समस्याएं होने लगती हैं.
#kidneyfailure #kidneyfailurereasons #overweightcauseskidneyfailure